जाने इस मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है
वो मुझसे जुदा हो कर भी जुदा नही होता है
हर एक पल बस तलाश करती हैं उसको मेरी नज़रे
हर एक नज़ारे में बस उसका ही गुमान होता है
देखा करते हैं हम ख्वाब उनके ही दिन रात
सिर्फ़ वो ही वो मेरे दिल के क़रीब होता है
ढलकता है जब भी रात का आँचल चाँद के मुख से
हर बीतते पल में उनसे मिलने का सबब होता है
समा जाए धड़कनों में अब धड़कने कुछ ऐसे
हर पल उनकी सांसो में गुम होने का नशा होता है
अक्सर उनको महसूस किया है मैने अपने आस पास
क्या यह सच है या मेरे वजूद पर उनका यूँ ही असर होता है
सच कर दे इस ख़्वाब को अपनी बाहों में भर के तू सनम
कि आज की रात का सफ़र भी अब यूँ ही ख़्वाबों में खत्म होता है
**********************************************
LOVE IS GOD - प्रेम ईश्वर है।
**********************************************
वो मुझसे जुदा हो कर भी जुदा नही होता है
हर एक पल बस तलाश करती हैं उसको मेरी नज़रे
हर एक नज़ारे में बस उसका ही गुमान होता है
देखा करते हैं हम ख्वाब उनके ही दिन रात
सिर्फ़ वो ही वो मेरे दिल के क़रीब होता है
ढलकता है जब भी रात का आँचल चाँद के मुख से
हर बीतते पल में उनसे मिलने का सबब होता है
समा जाए धड़कनों में अब धड़कने कुछ ऐसे
हर पल उनकी सांसो में गुम होने का नशा होता है
अक्सर उनको महसूस किया है मैने अपने आस पास
क्या यह सच है या मेरे वजूद पर उनका यूँ ही असर होता है
सच कर दे इस ख़्वाब को अपनी बाहों में भर के तू सनम
कि आज की रात का सफ़र भी अब यूँ ही ख़्वाबों में खत्म होता है
**********************************************
LOVE IS GOD - प्रेम ईश्वर है।
**********************************************
12 comments:
सुंदर ख्वाहिश!!
बेहतरीन ख्वाब/ उम्दा भाव.
रंजना जी , मुहब्बत ऐसा जज्बा है जहा हर रंग बदलने वाला होता है । एक शेर अर्ज़ है ।
दिल तो कहता है मर जाऊं तेरी याद लिए ।
होश कहता है कि उनसे भी तो मिलते जाओ ॥
रंजना जी ,संजीत जी आप लोगो का एक साथ ब्लोग्गिंग का प्रयास बहुत अच्छा है ..जहा ढ़ेर सारे विचार एक साथ आते है .....
Accha laga...
वो मुझसे जुदा हो कर भी जुदा नही होता है
दिल की गराइयों में अन्दर उतर चुका होता है.
namaste ranjana ji
aapki shayri padkar achcha laga
mera naam kamal hai
main 22 saal ka vidyarthi hoon
kya main aapke baare main kuch jaan sakta hoon
plzzzzzzzz reply soon
@ kamalkake1@gmail.com
वाह..!!
gr8 gr8 poem
awesome expression...
Carry on the goodwork.
-jr
Badi sundar bhavabhivyakti hai..badhai.
Ranjana ji, I want to contribute this blog, but i didn,t get any link here.pl. send me any contact.
kkyadav.y@rediffmail.com
www.kkyadav.blogspot.com
एक स्मृति के सहारे काट लेना जिन्दगी,
है यही सच्ची इबादत और खुदा की बन्दगी।
प्यार का पल चाहते पाषाण भी हैं,
उनकी यादों में बसे, ये प्राण भी हैं।
Post a Comment