Showing posts with label तुषार | Tushar. Show all posts
Showing posts with label तुषार | Tushar. Show all posts

Saturday, July 14, 2007

एक चेहरा

एक चेहरा
जो पुराने सारे
चेहरे भुला दे

एक चेहरा
जो रातों की
निंदे उडादे

एक चेहरा
जिसे देखेने के बाद
किसी और को देखेने की
चाहत ना रहे

निगाहों की राहों से
दिल में उतरकर
वो चेहरा
मुझको चुरा ले गया है।

यादों में
सोचों में
खुदको बसाकर
तड़पने कि मुझको
सज़ा दे गया है।

एक चेहरा...

- तुषार जोशी, नागपूर

**********************************************************
LOVE IS GOD - प्रेम ईश्वर है।
**********************************************************


Thursday, July 12, 2007

दिवाना कर दिया

उलझन में पड़ गया हूँ मैं दिल का क्या करूँ
छूकर किसीने दिल को दिवाना कर दिया

पुनम की चाँदनी से वो मुस्कुरा दिये
आबाद जिंदगी का विराना कर दिया

फुलों की सादगी थी मासूम हर अदा
बोले तो होश-ए-जाँ से बेगाना कर दिया

दुनियाँ बनाने वाले फरियाद है मेरी
क्यों झील सी आँखों का मैखाना कर दिया

निंदे मेरी उडादी लेकर गये करार
दर्दे-जिग़र का उसपे नज़राना कर दिया


-तुषार जोशी, नागपुर


**************************************

LOVE IS GOD - प्रेम ईश्वर है।
**************************************